शमी की स्व‍िंग के आगे घूमा कंगारू बल्लेबाज, उड़े होश, VIDEO 

22 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/AFP/AP

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच है. 

इस मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान केएल राहुल के फैसले को सही साब‍ित कर दिया. 

शमी ने अपनी स्व‍िंग से म‍िशेल मार्श को हैरान कर द‍िया और मार्श अपना बल्ला अड़ा बैठे. 

इसके बाद स्ल‍िप में खड़े शुभमन गिल ने एक बेहतरीन कैच लिया. शुभमन गिल का मोहाली होमग्राउंड है. 

इस मैच में टीम इंडिया में अश्व‍िन, अय्यर, गायकवाड़, शमी और सूर्या ने कमबैक किया. 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. वहीं 27 सितंबर को राजकोट में तीसरा मैच खेला जाएगा.