यशस्वी ने जब-जब बनाया शतक... तब-तब हासिल किया ये माइलस्टोन

24 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/Star Sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी.

अब दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

यशस्वी ने 297 बॉल पर 161 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक रहा.

यशस्वी ने जब भी टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है, तब वो 150 रनों से ज्यादा की पारी खेलने में कामयाब रहे.

यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने डोमिनिका टेस्ट में अपने डेब्यू पर 171 रन बनाए.

यशस्वी ने फिर फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में 209 रनों की शानदार पारी खेली.

यशस्वी ने उसके बाद फरवरी में ही इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन बनाए.

यशस्वी ने जो पिछले तीन शतक लगाए, उसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. अब इस मैच में भी भारत की स्थिति मजबूत है.