22 NOV 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.
Credit: Getty/Star Sports
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट 59 रन पर ही खो दिए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ओपनर नाथन मैकस्वीनी ने डेब्यू किया, हालांकि वह पहली पारी में सिर्फ 10 रन बना सके.
मैकस्वीनी को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैकस्वीनी को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था.
बुमराह इस बात को लेकर उधेड़बुन में थे कि रिव्यू लिया जाए या नहीं. विकेटकीपर ऋषभ पंत का तो यह मानना था कि गेंद पहले बल्ले से लगी है.
हालांकि विराट कोहली के कहने पर कप्तान बुमराह ने रिव्यू लिया. स्टंप माइक पर बुमराह कहते सुने गए, 'क्लोज है.' वहीं कोहली ने कहा, 'पैड पर लगी है पहले, लेले लेले.'
विराट कोहली की सलाह भारतीय टीम के काम आई और मैकस्वीनी को पवेलियन लौटना पड़ा. गेंद मिडिल स्टम्प को हिट कर रही थी.
पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.