अभ‍िषेक शर्मा नंबर 3 पर खेलने उतरे, फैन्स गिल पर भड़के 

11 JUL 2024

Credit: Getty

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के कप्तान शुभमन गिल फैन्स के न‍िशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है उनका तीसरे टी20 मैच में खुद ओपन करना. 

दरअसल, हरारे में तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर उतारने पर फैन्स ने उनको ट्रोल कर दिया. 

तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन की टीम में वापसी की. वहीं साई सुदर्शन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को बाहर किया गया. 

इस मैच में गिल ने पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा को निचले क्रम में उतारा और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की. 

हालांकि, गिल का यह कदम फैन्स को रास नहीं आया और उन्होंने युवा भारतीय कप्तान की इस अजीबोगरीब हरकत के लिए उनकी आलोचना शुरू कर दी. 

पारी की शुरुआत करते हुए गिल ने 49 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. 

वहीं अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी आए, जब वह बल्लेबाजी करने आए तो नौवां ओवर चल रहा था, पिछले मैच के शतकवीर अभ‍िषेक ने 10 (9) रन बनाए. 

गिल के इसी कदम पर फैन्स ने उनको ट्रोल कर दिया और उनको सेल्फ‍िश भी कहा. फैन्स ने गिल की आलोचना करते हुए कई पोस्ट शेयर किए.