'द्रव‍िड़ सर' ने डरबन में ली टीम इंडिया की क्लास, कभी यहीं युवराज ने जड़े थे 6 छक्के

8 DEC 2023 

Credit: Getty, BCCI, ICC

टीम इंडिया अफ्रीका दौरे पर पहला टी20 मैच डरबन में खेलेगी, इस मैच के लिए टीम इंडिया की टी20 बिग्रेड अफ्रीका पहुंच गई है. 

डरबन का यह वही ऐत‍िहास‍िक मैदान है, जहां कभी युवराज स‍िंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े थे. 

युवराज सिंह ने 19 स‍ितंबर 2007 को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह कारनामा किया था. 

फ‍िलहाल टीम इंडिया के टी20 बिग्रेड पहुंचते के ही राहुल द्रव‍िड़ ने नए ख‍िलाड़‍ियों से बात की. 

इस दौरान टी20 स्क्वॉड में शामिल ख‍िलाड़‍ियों से बात करते हुए नजर आए, उन्होंने मैच से पहले टीम की रणनीत‍ि भी बनाई. 

3 टी20 मैचों के लिए टीम इंड‍िया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), 

जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे  12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे  14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे 

17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे  21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे 

26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे