नए साल में केपटाउन पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया ये VIDEO

01 JAN 2024

Credit: BCCI/Getty Images

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के चलते उसका साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया था.

अब भारतीय टीम की कोशिश 3 जनवरी से केपटाउन में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी.

नए साल पर होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 01 जनवरी को केपटाउन पहुंच गई.

बीसीसीआई ने एक वीडयो शेयर किया है. वीडियो में प्लेन से बाहर का अद्भुत नजारा दिखाया गया है.

दूसरे टेस्ट में सबकी निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. कोहली ने सेंचुरियन में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी फॉर्म में लौटना चाहेंगे.