भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है.
इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है.
तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पेल्विक में सूजन के कारण केपटाउन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
23 साल के कोएत्जी ने तीन टेस्ट मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में कोएत्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 विकेट लिए थे.
कोएत्जी की जगह अब तेज गेंदबाज लुंगी एनिगडी को प्लेइंग-11 में जगह मिलने की संभावना है.
आपको बता दें कि टेम्बा बावुमा भी चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.
बावुमा की अनुपस्थिति में डीन एल्गर दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे.
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से जीत हासिल की थी.