गंभीर की हठ पड़ ना जाए भारी... इस खिलाड़ी के चयन पर उठ रहे सवाल

7 NOV 2024

Credit: BCCI/Getty

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं.

पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. फिर एडिलेड, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और सिडनी में भी मुकाबले होंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है.

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिली. नीतीश पहली बार भाररत के टेस्ट स्क्वॉड में चुने गए हैं.

नीतीश पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, जहां वो भारत-ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मुकाबले खेल रहे हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ नीतीश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में वो दोनों पारियों को मिलाकर 17 रन बना सके थे. 

साथ ही उन्हें एक विकेट मिला था. फिर मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में नीतीश सिर्फ 16 रन बना सके.

नीतीश रेड्डी के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने नीतीश को लेकर सवाल उठाए थे. नीतीश टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 दो अलग-अलग प्रारूप हैं.

नीतीश को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी उतना अनुभव नहीं है. नीतीश रेड्डी का शुरुआती 22 फर्स्ट क्लास मैचों में एवरेज 20.71 का रहा है. साथ ही वो 56 विकेट ले सके हैं.

हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर ही नीतीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया है. गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन समिति की बैठक में शामिल हुए थे.

बीसीसीआई के नियमानुसार हेड कोच को सेलेक्शन पैनल की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन गंभीर के लिए बोर्ड ने नियमों को ताक पर रखा.

नीतीश को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के ऊपर तवज्जो दी गई है, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

गंभीर को यकीन है कि नीतीश सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में आदर्श विकल्प हो सकते हैं. हालांकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट में जमीन-आसमान का फर्क होता है. उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं दिख रही है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025) 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी