सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हजारों रन बनाए. सचिन की याददाश्त भी काफी तेज है और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सभी डिसमिसल अच्छी तरह याद हैं.
PIC: Gettyइंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान सचिन से उनके कुछ डिसमिसल को लेकर सवाल पूछे गए थे, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया.
साल 1990 में सचिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 रन पर आउट हुए थे. सचिन ने बताया कि उन्हें क्रिस लुईस ने क्लीन बोल्ड किया था.
सचिन को अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में इयान बॉथम ने आउट किया था. सचिन ने कहा कि वह पर्थ के मैदान पर हुए उस मैच में कॉट बिहाइंड हुए थे.
PIC: Getty1996 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ 137 रन बनाकर रन आउट हुए थे. सचिन ने इससे जुड़े सवाल का भी सटीक जवाब दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हुए मुंबई टेस्ट मैच में सचिन ने पहली पारी में 76 और दूसरी इनिंग्स में 65 रन बनाया था. सचिन ने कहा कि उन्हें उस मैच में ग्लेन मैक्ग्रा और मार्क वॉ ने चलता किया था.
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में अपने डिसमिसल से जुड़े सवाल का सही उत्तर दिया. सचिन उस मैच में एंडरसन की गेंद पर माइकल यार्डी के हाथों लपके गए थे.