'ये पागलपंती नहीं करते हम', भारतीय कप्तान रोहित को आया गुस्सा

'ये पागलपंती नहीं करते हम', भारतीय कप्तान रोहित को आया गुस्सा

Aajtak.in

21 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. 

मगर अब भी भारतीय टीम को नंबर-4 के लिए परफेक्ट बल्लेबाज नहीं मिला है. टीम का ऑर्डर भी काफी बदलता है.

इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से सवाल किया, तो वो थोड़े गुस्सा गए. उन्होंने बैटिंग ऑर्डर पर लंबा बयान दिया.

रोहित बोले- ओपनर ओपनिंग करता है. नंबर-3 वाला उसी पर आता है. 5 नंबर पर केएल राहुल आ रहा था, वो वहीं खेल रहा है.

कप्तान बोले- हार्दिक नंबर-6 पर और जडेजा नंबर-7 पर ही खेल रहा है. नंबर-4 और 5 का ऊपर-नीचे होता है, तो प्रोब्लम नहीं है.

रोहित ने कहा- उतनी फ्लेक्सिब्लिटी जरूरी है. मगर ऐसा नहीं है कि नंबर-8 प्लेयर को ओपनिंग भेज दिया हो.

रोहित ने कहा- या फिर ओपनर को नंबर-8 पर भेज दिया. ये पागलपंती नहीं करते हम. थोड़ा ऊपर-नीचे टीम में रहना जरूरी है.