टीम इंडिया ने खेली 'बैजबॉल' क्रिकेट... टूट गया 22 साल पुराना रिकॉर्ड

23  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन (टीम हंड्रेड) पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 12.2 ओवर्स में 100 रन पूरे कर लिए. इससे पहले फास्टेस्ट टीम हंड्रेड का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम पर था.

श्रीलंका ने सितंबर 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो टेस्ट के दौरान अपनी पहली पारी में सिर्फ 13.2 ओवरों में 100 रन बना डाले थे.

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही. दोनों ने मिलकर 11.5 ओवरों में 98 रन जोड़े.

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल रहे.

भारत ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए.

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. अब वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 365 रन बनाने होंगे.