WhatsApp Image 2025 02 23 at 122341 1ITG 1740294411026

स‍िद्धू ने उड़ाई PAK ख‍िलाड़ी की ख‍िल्ली, बोले- टीम इंड‍िया पहाड़ जैसी, जलजलों से...

AT SVG latest 1

23 FEB 2025 

INdia Pakistan rohit rizwan 2ITG 1740292390612

भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला है.

Credit: AP, PTI, Getty, Star sports

066938a034 1740292548

इस मुकाबले से पहले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू और पूर्व पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी वहाब र‍ियाज का एक वीडियो वायरल है. 

a7a9cb4cbc 1740292548

नवजोत सिद्धू ने वहाब र‍ियाज से कहा- अगर इंड‍िया वाला मैच पाकिस्तानी टीम जीत जीत जाती है, प‍िछले 100 मैच पाकिस्तान वाले भूल जाएंगे. और ये जो गाल‍ियां हैं, वो फूलों के हार में बदल जाएंगी. 

Wahab Riaz AFP 000 8XB2WRITG 1740292942737

वहीं वहाब र‍ियाज ने स‍िद्धू की बात का जवाब देते हुए कहा- अगर आप इंड‍िया से जीत जाते हैं, तो सब ठीक. सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान जीते. 

Wahab Riaz AFP 000 93G8MUITG 1740292945183

इस दौरान वहाब र‍ियाज ने कहा- भारत से जीत जाते हैं, तो सभी पुराने दाग (न्यूजीलैंड से पहले मुकाबले में हार) धुल जाएंगे. 

PTI04 08 2 1740293015

स‍िद्धू ने इस दौरान र‍ियाज की बातों का जवाब देते हुए कहा- गुरु... भारत की टीम इस समय पहाड़ जैसी है. और पहाड़ पर छोटा-मोटा जलजला आ भी जाए तो उससे फर्क नहीं पड़ता. 

VIDEO 

sidhu wahabITG-1740292936018

sidhu wahabITG-1740292936018

axar and shamiITG 1740143293963

दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम दो बार एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है. 

babar and rohit2ITG 1740206957853

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है. 

2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में पाकिस्तानी टीम जीती थी. 

वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया.