पंत के सामने झुके केएल राहुल, गंभीर ने गले लगाया, गिल का ड्रेसिंग रूम में ग्रैंड वेलकम

21 JUN 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का मैच जारी है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI

5 मैचों की सीरीज का यह मुकाबला 20 जून से शुरू हुआ. जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. 

मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 85 ओवर्स के खेल में 359/3 का स्कोर बनाया. 

पहले दिन का खेल खत्म होने पर जब ऋषभ पंत और शुभमन गिल वापस लौटै तो टीम के साथ‍ियों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. 

इस दौरान ड्रेस‍िंग रूम में पंत को देखकर केएल राहुल हाथ जोड़कर झुक गए. 

वहीं टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को गले लगा लिया. 

VIDEO 

टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था.

शुभमन गिल कप्तानी पारी खेलते हुए 127 रन (175 गेंद, 16 चौके, 1 छक्का) बनाकर नाबाद हैं. 

ऋषभ पंत भी शानदार लय में हैं और 65 रन (102 गेंद) बनाकर नाबाद हैं. 

इससे पहले केएल राहुल ने 42 रन बनाए, जबकि डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन 0 पर आउट हुए.