Aajtak.in/Sports
भारत 2023 के ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवम्बर तक चलेगा.
साल 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था.
अब भारत के वर्ल्ड कप में जीतने की संभावनाओं को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया है. वह युवराज सिंह के ट्वीट का जवाब दे रहे थे.
सहवाग ने लिखा, "आई बात प्रेशर की तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं, देंगे, चैम्पियन्स की तरह... पिछले 12 साल में होस्ट (मेजबान) टीम वर्ल्ड कप जीती है".
इस दौरान सहवाग ने बताया कि 2011 में हम (भारत) जीते, 2015 में ऑस्ट्रेलिया भी ऑस्ट्रेलिया में जीता, 2015 में इंग्लैंड की टीम भी इंग्लैंड में जीती"
सहवाग ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा, "हम तूफान मचाएंगे." दरअसल, युवराज ने अपने ट्ववीट में लिखा था कि टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप में दवाब में भी शानदार प्रदर्शन किया.
युवी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "2023 में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम दबाव में होगी, क्या इस दवाब को टीम गेम चेंजर के तौर पर यूज कर सकती है".
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.
फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.