Aajtak.in
Getty, and Social Media
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को उसी के घर में सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 8 रनों से शिकस्त दी है.
टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा.
मीरपुर में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 95 रन बनाए थे.
मगर गेंदबाजी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 87 रनों पर ही समेट दिया.
इस जीत में ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर एक ही ओवर में पूरा मैच ही पलट दिया और टीम को जीत दिलाई.
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 10 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट भी बाकी थे. यह निर्णायक ओवर शेफाली ने किया.
इस ओवर में शेफाली ने 1 रन देकर 3 विकेट झटके. एक विकेट रनआउट से मिला. इस तरह 4 विकेट से पूरी बाजी ही पलट दी.
शेफाली और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दीप्ति को मिला.