IND vs AUS सीरीज के लिए गजब का क्रेज, 16 द‍िन पहले 'बॉक्स‍िंग-डे टेस्ट' के टिकट बिके 

12 OCT 2024 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज अब 1-1 से बराबर है. 

Credit: Getty, BCCI, AP

पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता, वहीं एड‍िलेड में हुआ मुकाबला ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. 

अब सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14 दिसंबर से शुरू होना है. 

इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमें मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में एक दूसरे से भ‍िड़ेंगी. 

मेलबर्न में होने वाले इस 'बॉक्स‍िंग-डे टेस्ट' मैच से पहले फैन्स की गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. 

दरअसल, इस टेस्ट मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं. वहीं स्टेडियम के नॉन मेंबर्स के लिए 24 दिसंबर को कुछ और टिकट र‍िलीज हो सकते हैं.

 वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेल‍िया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी