2 Nov 2024
Credit: Getty/CA/BCCI
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है.
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच मैके में खेला गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया-ए टीम मजबूत स्थिति में है.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट मिला. जिसका पीछा करते हुए उसने तीसरे दिन (2 नवंबर) स्टम्प तक तीन विकेट पर 139 रन बनाए.
मुकाबले के तीसरे दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया-ए की दूसरी पारी के दौरान पिच की सतह पर कुछ दरार आ गए थे.
ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ग्राउंड स्टाफ की भूमिका में दिखे और हथौड़े से पिच की मरम्मत करने लगे.
मुकाबले में भारत-ए ने अपनी पहली पारी में 107 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए.
इसके बाद भारत-ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 225 रनों का टारगेट सेट किया.
मुकाबले में मुकेश कुमार ने भारत-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. मुकेश ने पहली पारी में छह विकेट लिए.
मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बतौर रिजर्व प्लेयर चुने गए हैं.