17 गेंदों में जीता मैच... वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का कहर, ये टीम 31 रनों पर सिमटी

21 Jan 2025

मलेशिया की मेजबानी में इन दिनों महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम ने धूम मचा रखी है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मंगलवार को भारतीय टीम और मलेशिया के बीच कुआलालंपुर में मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 17 गेंदों में 10 विकेट से जीत लिया.

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मलेशिया को 31 रनों पर ही समेट दिया. मलेशियाई टीम 14.3 ओवर ही खेल सकी.

इस शानदार जीत की असली स्‍टार वैष्‍णवी रहीं, जिन्‍होंने हैट्रिक ली. उन्होंने 5 रन पर 5 विकेट लिए. वो इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं.

मलेशिया के बल्‍लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 20 रन ही बनाए. बाकी स्‍कोर में 11 रन नो बॉल और वाइड से आए. नूर आलिया और नजातुल हिदायत ने 5-5 रन बनाए.

ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 12 गेंदों में नॉटआउट 27 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. जबकि जी कमलिनी ने 5 गेंदों में चार रन बनाए.

वीडियो...

भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले ग्रुप ए  में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 9 विकेट से हराया. भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है.