4,4,4,4,6,4,4... भारतीय कप्तान ने गेंदबाजों को कूटा, 7 गेंदों पर उड़ाए इतने रन

19 Dec 2024

वेस्टइंडीज की महिला टीम इस समय भारत दौरे पर है. यहां भारत-विंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को हुआ.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम बेहद आक्रामक अंदाज में दिखी. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना रहीं.

मंधाना ने ओपनिंग में आते ही गेंदबाजों की कुटाई कर दी. उन्होंने पारी के तीसरे और चौथे ओवर में लगातार 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 30 रन जड़ डाले.

तीसरा ओवर चिनले हेनरी ने किया. इसमें आखिरी 3 बॉल पर मंधाना ने लगातार 4 चौके जमाए. जबकि चौथा ओवर डिंड्रा डॉटिन ने किया.

इसकी पहली बॉल पर जेमिमा रोड्रिग्ज ने एक रन लिया. फिर मंधाना ने स्ट्राइक पर आते ही अगली 4 गेंदों पर 18 रन कूट डाले.

मंधाना ने इस ओवर की दूसरी बॉल पर एक चौका जमाया. फिर एक गगनचुंबी छक्का जड़ डाला. अगली 2 बॉल पर मंधाना ने फिर लगातार दो चौके जड़ डाले.

मंधाना ने 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जमाई. आखिर में उन्होंने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान मंधाना ने 1 छक्का और 13 चौके जड़े.

वीडियो..