श्रीलंकाई टीम में हुई शिराज और मलिंगा की एंट्री... ये 2 खिलाड़ी बाहर

1 Aug 2024

Credit: Getty/Instagram

भारत और श्रीलंका के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को होना है.

हालांकि वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही श्रीलंका को डबल झटका लगा है. तेज गेंदबाजों मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इन दोनों के स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है.

मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

ईशान मलिंगा ने 14 फर्स्ट क्लास मैच, 7 लिस्ट-ए और आठ टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 40 विकेट लिए.

वहीं मोहम्मद शिराज ने 49 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेलकर 228 विकेट चटकाए हैं.

इसके अलावा कुसल परेरा, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाय के तौर पर श्रीलंकाई टीम में जगह मिली है.

श्रीलंका की वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: कुसल जनिथ परेरा, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे