surya7

सूर्या ने रचा इतिहास... कोहली के इस महारिकॉर्ड की बराबरी की

AT SVG latest 1

28 July 2024

Credit: Getty/Sony/AP

team india players

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 43 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.

surya4

पल्लेकेल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही.

Surya6

सूर्या ने महज 26 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. सूर्या को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

इसके साथ ही सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए.

KG9sAdkHqMaBEmoO

KG9sAdkHqMaBEmoO

surya2 1

विराट कोहली और सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में 16-16 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं. चूंकि कोहली इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. 

Kohli rohit1

ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास अब कोहली से आगे निकलने का मौका रहेगा. कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे.

raza2 1

वैसे सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और वीरनदीप सिंह (मलेशिया) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.

Surya5

टी20I में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड 16 - सूर्यकुमार यादव (69 मैच)* 16 - विराट कोहली (125 मैच) 15 - सिकंदर रजा (91 मैच) 14 - मोहम्मद नबी (129 मैच) 14 - रोहित शर्मा (159 मैच) 14 - वीरनदीप सिंह (78 मैच)