8 NOV 2024
Credit: BCCI/Getty
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है.
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को होना है. फिर 10 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को मुकाबले होंगे.
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस सीरीज के लिए टी20 स्क्वॉड में तीन खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है.
इसमें तेज गेंदबाजों यश दयाल और विजयकुमार वैशाक के अलावा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का नाम शामिल है.
अब यश, विजयकुमार और रमनदीप इस सीरीज के जरिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.
यश दयाल ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार खेल दिखाया था. दयाल ने 14 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए थे.
विजयकुमार वैशाक आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे, जहां उन्होंने चार मैचों में 4 विकेट लिए थे.
रमनदीप सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे.
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल.
भारत-साउथ अफ्रीका शेड्यूल 8 नवंबर:पहला टी20,डरबन (रात 8.30 बजे) 10 नवंबर:दूसरा टी20,गकेबरहा (शाम 7.30 बजे) 13 नवंबर:तीसरा टी20,सेंचुरियन (रात 8.30 बजे) 15 नवंबर:चौथा टी20,जोहानिसबर्ग (रात 8.30 बजे)