7 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है, जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज होगी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को पहला मुकाबला कल (8 नवंबर) डरबन में खेला जाएगा. इससे पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है.
युवाओं को मैनेज करने के सवाल पर टी20 टीम के कप्तान सूर्या ने कहा- मैं भी तो यंग ही हूं (हंसते हुए). उन्हें मैनेज करना मुश्किल नहीं है. उन्होंने मेरा काम आसान किया हुआ है.
'जो ब्रांड गेम हमने तय किया, वो पहले से खेल रहे हैं. मैंने एक ही चीज उनसे बोली है कि जो भी ठीक लगता है वो कॉल लो, लेकिन टीम को आगे रखना बस. हम हैं यहां बैक करने के लिए.'
'सब लोग एकदूसरे के साथ खेलें प्यार मोहब्बत से. वो ग्राउंड पर दिखता भी है. जब सबकुछ सही चल रहा हो तो क्यों बिना मतलब उंगली करें. सबको पता है अपना-अपना काम.'
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने और रोहित शर्मा की कप्तानी पर किए गए सवाल पर सूर्या ने कहा कि रोहित भाई से बहुत कुछ सीखा है मैंने. जब भी खेलते हैं सीखते ही हैं.
सूर्या ने कहा- खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है. सभी जीतने के लिए मेहनत करते हैं. कभी अच्छा होता है, कभी नहीं. मैंने रोहित से सीखा है कि जीवन में बैलेंस काफी जरूरी है.