करारी हार के बाद भज्जी को आई इस प्लेयर की याद, बताया बेस्ट बल्लेबाज

30 DEC 2023

Credit: Getty Images/PTI/AFP

सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का भी बयान सामने आया है. भज्जी ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए.

भज्जी का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा अब भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उन्हें बाहर करना हैरानी भरा है. 

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अजिंक्य रहाणे को नहीं चुना और बिना किसी कारण के चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया. ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर जगह रन बनाए हैं. पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पुजारा का भी उतना ही योगदान है, जितना कोहली का था.'

भज्जी ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि पुजारा को क्यों बाहर रखा गया है. हमारे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं है. वह धीरे-धीरे खेलते हैं लेकिन वह आपके लिए मैच बचाते हैं. उनकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीता.'

चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले थे.

वैसे चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं.