कोहली और बॉक्सिंग डे टेस्ट... भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकता है ये रिकॉर्ड

25 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा.

क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले हर टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. इसमें एक रिकॉर्ड बेहद खराब दिख रहा है.

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली का रिकॉर्ड खास अच्छा नहीं है, जो टीम के लिए सिरदर्द हो सकता है.

कोहली करियर का छठा बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरेंगे. इससे पहले 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबलों की 10 पारियों में सिर्फ 1 ही शतक लगाया है.

साथ ही कोहली अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं. उन्होंने 10 पारियों में 42.6 की औसत से 426 रन बनाए हैं.

एक और बड़ी बात ये भी है कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली इन 10 पारियों में 1 शतक के अलावा सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा सके हैं.

बता दें कि 2011 में डेब्यू के बाद से कोहली ने अब तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 29 शतकों के बदौलत 8676 रन बनाए. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट की 24 पारियों में 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए. उन्होंने 3 शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं.