भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
बारिश के चलते पहला टी20 मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. यह मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में होना था.
अब सीरीज का दूसरा मैच आज (12 दिसंबर) पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाना है. इस मैच पर भी बारिश का संकट छाया हुआ है.
वेंदर.कॉम के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका करीब 70 प्रतिशत हैं.
वैसे फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम है, यानी मैच पूरा हो सकता है.
मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में इसके बाद से पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश की आशंका सिर्फ 23 से 34 प्रतिशत तक है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से ही टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में हर एक मैच अहम है.