10 May 2025
Credit: X/Getty/BCCI/PTI
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला रहा है.
पाकिस्तान की ओर से भारत के शहरों पर हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया.
फिर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तान को चेताया है.
सिद्धू इस वीडियो में कहते हैं, 'लोहा लोहे को काटता है, आग आग को और सांप जब डंक मारता है गुरु, उसका एंटीडोट सांप का विष है.'
इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक स्कोर प्ले हो रहा है.
देखें वीडियो
नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में सिद्धू ने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.
नवजोत सिद्धू का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने 1997 में विंडीज के खिलाफ बनाया था.
वनडे इंटरनेशनल में नवजोत सिंह सिद्धू ने 37.08 की एवरेज से 4413 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले.