23 OCT 2024
Credit: ICC, BCCI, AFP, AP
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने आज (23 अक्टूबर) ही के दिन ऐतिहासिक 82 नॉट आउट की शानदार पारी खेली थी.
कोहली की उस पारी के कारण आज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. कई फैन्स ने कोहली के थ्रोबैक वीडियो शेयर किए.
देखें वीडियो
टी 20 वर्ल्ड कप के 2022 सीजन के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा कर रही थी.
यह कोहली थे जिन्होंने उस मैच में अपनी पारी से भारत को को जीत दिलाई, उन्होंने मैच में 53 गेंदों में 82 रन बनाए.
देखें कोहली ने कैसे पलटा मैच
एक समय भारतीय टीम ने उस मैच में 31 रनों के भीतर 4 विकेट गिरा दिए थे. लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम मैच जीत जाएगी.
लेकिन कोहली ने हार्दिक पंड्या (40) के साथ मिलकर उस मैच को भारत की ओर मोड़ दिया था.
फिर पंड्या और दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद मैच एक बार फिर रोमांचक हो गया था, लेकिन अश्विन ने उस मैच में मोहम्मद नवाज के सिर के ऊपर से विनिंग शॉट खेलकर जीत दिलाई थी.
देखें मैच का वीडियो