पाकिस्तान ने भारत-ICC को दिया झटका... चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर किया ये फैसला

28 Nov 2024

अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है, जिसको लेकर घमासान चल रहा है. इसके चलते शेड्यूल तक घोषित नहीं हुआ है.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है.

मगर इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया है. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को साफ नकार दिया है.

पीटीआई के अनुसार पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है. यानी की भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से PCB ने इनकार कर दिया है.

इसके अलावा PCB एक और बात ICC से साफ कर दी है. उसने शुक्रवार (29 नवंबर) को होने वाली बोर्ड मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल के ऑप्शन पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है.

एक सूत्र ने PTI से कहा- मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य नहीं है.

पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. सूत्रों की मानें तो 2031 वनडे वर्ल्ड कप (भारत-बांग्लादेश में) पर भी खतरा मंडरा सकता है.