भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.
भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा है.
दानिश कनेरिया ने x (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'अगली बार अपनी जीत मानवता को समर्पित करें. ईश्वर कभी भी क्रूरता का समर्थन नहीं करता.'
गौरतलब है कि श्रीलंका पर पाकिस्तान टीम की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का एक ट्वीट वायरल हुआ था. रिजवान ने अपन शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया था.
रिजवान ने लिखा था, 'यह (शतक) गाजा में हमारे भाई और बहनों के लिए हैं. इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश हूं. इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है.'
अब टीम इंडिया की जीत के बाद दानिश कनेरिया ने मोहम्मद रिजवान को आईना दिखा दिया है.
आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 900 से अधिक लोग मारे गए. इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की.