20 Nov 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर घमासान शुरू हो गया है. BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा.
इसी मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को ईमेल कर लिखित में जवाब मांगा है कि भारतीय टीम आएगी या नहीं?
साथ ही PCB चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कहा है कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत नहीं कराएंगे. दूसरी ओर BCCI भी अपनी टीम नहीं भेजने पर अडिग है.
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टीमों में से किसी एक के टूर्नामेंट से हटने का समीकरण बन रहा है. यदि ऐसा होता है तो फैन्स को भारत-पाकिस्तान मैच देखने को नहीं मिलेगा.
बस इसी बात ने ICC की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार रखने वाली कंपनियां चाहती हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबला हो.
इसी मैच के कारण उनकी कमाई सबसे ज्यादा होती है. यदि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होता है, तो ब्रॉडकास्टर ICC के खिलाफ कोर्ट केस करने की तैयारी कर रहे हैं.
इस बात का खुलासा क्रिकेट पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में किया है. इसके मुताबिक, पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर लिया था, जिसकी घोषणा अब टाल दी गई है.