rohit and latham

टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन, पुणे टेस्ट के लिए NZ टीम में लौटेगा ये दिग्गज!

AT SVG latest 1

20 OCT 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

Rohit Sharma and Tom Latham Test

भारतीय टीम को बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

rohit Tom latham AP India New Zealand Cricket 24291144269873

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे में खेला जाएगा.

IND VS NZ 1st Test1

पुणे टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत हासिल करना काफी जरूरी होगा. भारत पिछली गलतियों से सबक लेकर इस मैच में उतरेगा.

kane williomsonGettyImages 1472895568

पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है. पूर्व कप्तान केन विलियमसन यह मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं.

kane Williomson GettyImages 1473133914

विलियमसन कमर में तकलीफ के चलते पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. अब उनके कीवी टीम से जुड़ने की संभावना है.

kane williomson GettyImages 1473134124

बता दें कि विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

kane williomson AFP 000 33B89U4

उन्होंने अब तक 104 टेस्ट मैचों में 54.48 के एवरेज से 8881 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अर्धशतक निकले.

Kane Williamson receives his Player Of The Series cheque from Russel Arnold

विलियमसन के आने से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी, वहीं भारत की परेशानी बढ़ेगी. उनका विकेट भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा.

Tom Latham test 1 1

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मार्क चेपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.