Rohit Sharma and Tom Latham Test Cover

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कही ऐसी बात... रोहित शर्मा पकड़ लेंगे सिर, किस्मत को भी कोसेंगे

AT SVG latest 1

20 Oct 2024

Getty, AP, AFP, PTI, BCCI, Social Media

R Ashwin and Rohit Sharma Test 1

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ, जिसके पांचवें दिन (20 अक्टूबर) कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.

rohit sharma vs Tom Latham test cover

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद टीम 46 रनों पर सिमट गई थी. रोहित ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी.

rohit sharma vs Tom Latham test cover

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर रोहित सिर पकड़ लेंगे और किस्मत को भी कोस सकते हैं कि आखिर वो टॉस क्यों नहीं हार गए.

Rohit Sharma and Tom Latham Test

दरअसल, लैथम ने कहा कि यदि वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का फैसला ही करते. यदि ऐसा होता तो न्यूजीलैंड की दुर्दशा होती और भारत मैच जीत सकता था.

Tom Latham test 1 1

टॉम लैथम ने कहा- मेरा मानना है कि हम भी पहले बल्लेबाजी (टॉस जीतते तो) के लिए जा सकते थे. आखिरकार अच्छा ही हुआ कि हम टॉस हार गए.

Tom Latham Test 2

उन्होंने कहा- हमने लंबे समय तक (दोनों पारियों में) शानदार गेंदबाजी की और नतीजा अच्छा आया. पहली दोनों पारियों ने हमारे लिए मैच बना दिया था.'

Rohit Sharma and Tom Latham Test Cover

लैथम ने कहा- भारत तीसरी पारी में वापसी कर सकता था, लेकिन गेंदबाजों ने नई गेंद लेकर दमदार वापसी कराई और मैच का नतीजा जीत के साथ निकला.

virat rohit siraj test

कीवी टीम के कप्तान ने आगे कहा- हम जानते हैं कि भारत अपने घर में बेहतरीन टीम है. रचिन रवींद्र और टिम साउदी की पार्टनरशिप ने हमें मैच में आगे बढ़ाया.