कप्तान रोहित पर भड़के पूर्व क्रिकेटर... सरफराज का नाम लेकर सुनाई खरी-खरी

27 Oct 2024

Getty, AFP, AP, BCCI, PTI

भारतीय टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली है.

इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय जमीन पर इतिहास रच दिया है. टॉम लैथम की कप्तानी में कीवी टीम ने भारत में अपनी पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीत ली है.

साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का टेस्ट क्रिकेट में 12 साल से अजेय रहने का सिलसिला भी टूट गया है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 में इंग्लैंड से घर में हारी थी. 

हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भड़क गए और रोहित की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि रोहित टेस्ट में भी टी20 की मानसिकता से खेलते और फैसले लेते हैं.

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा- सरफराज खान को नीचे और वाशिंगटन सुंदर को उनसे ऊपर भेजना क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इस तरह के फैसले नहीं होने चाहिए.

'यह अजीब है. रोहित शर्मा को एक बात को लेकर सावधान होना चाहिए कि टेस्ट में टी20 की तरह दाएं-बाएं हाथ के संयोजन की जरूरत नहीं होती.'

'मुझे लगता है कि उन्हें खिलाड़ियों की संपूर्ण गुणवत्ता और काबिलियत के हिसाब से खेलना चाहिए.' हालांकि मांजरेकर ने कोच गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है.