27 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया है.
इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी राधा यादव ने कमाल कर दिया. राधा ने दो कमाल के कैच पकड़े, जिसे देख सब हैरान रह गए.
न्यूजीलैंड की पारी के 32वें ओवर में प्रिया मिश्रा की बॉल पर राधा ने ब्रूक हालीडे का कैच लपका.
राधा पहले कुछ कदम भागीं. फिर उन्होंने पूरी लंबाई की डाइव लगाई और गेंद को गिरफ्त में ले लिया.
इससे पहले राधा ने 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर का भी धांसू कैच लपका था.
राधा पहले भी मैदान पर कमाल के कैच पकड़ चुकी हैं. राधा के जज्बे की फैन्स तारीफ कर रहे हैं.
बाएं हाथ की राधा ने इस मुकाबले में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और चार विकेट झटके. राधा की कातिलाना गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी.
24 साल की राधा ने भारतीय महिला टीम के लिए 6 वनडे और 81 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 99 विकेट चटकाए.