22 Oct 2024
Getty, BCCI, AFP, AP, PTI
भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. इस तरह कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
अब दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. शुभमन गिल की वापसी हो सकती है औऱ केएल राहुल बाहर हो सकते हैं.
इस मामले में असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्लेइंग-11 के लिए तगड़ी फाइट चल रही है. ये साफ नहीं है कि राहुल की जगह सुरक्षित है नहीं.
रयान ने कहा- एक ही जगह के लिए काफी लड़ाई हो रही है. सरफराज भी शानदार कर रहे हैं. मैंने पिछले मैच के बाद केएल से पूछा कि आपने मैच में कितनी गेंदें मिस कीं.
रयान ने आगे कहा- केएल ने कहा कि एक भी नहीं. वो अच्छी स्पेस में हैं लेकिन उन्हें वहां फिट होना होगा. इसके लिए काफी ज्यादा टक्कर है.
बता दें कि शुभमन गिल ने बेंगलुरु टेस्ट मिस किया था. उनकी गर्दन में दिक्कत थी. ऐसे में वो प्लेइंग 11 में नहीं आ पाए थे. मगर गिल अब दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं.