'ढीला नहीं पड़ना है...', ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोच गंभीर ने किस प्लेयर से कही ये बात

29 Oct 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बुलाया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में चुना गया था.

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बुलाया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में चुना गया था.

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने हर्षित को एक स्पेशल मैसेज भी दिया है. हर्षित ने आजतक को इंटरव्यू दिया, जिसमें सपना पूरा होने और कोच गंभीर के साथ बॉन्डिंग पर बात की है.

हर्षित की गंभीर के साथ बहुज अच्‍छी बॉन्डिंग हैं. वो अक्‍सर उनसे खेल के टिप्‍स लेते रहते हैं. राणा ने बताया कि टीम में चुने जाने के बाद उनकी गंभीर से क्‍या बात हुई.

राणा ने कहा, 'टीम में जब मेरा नाम आया था तो उन्‍होंने (गंभीर) मुझसे बस एक ही चीज बोली थी कि ढीला नहीं पड़ना है. उनका वही बोलना बहुत बड़ी बात हैं.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन सपना सच होने जैसा हैं. उन्‍होंने कहा- अगर आज भारतीय टीम के साथ मैं ऑस्‍ट्रेलिया जा रहा हूं तो ये सपना सच होने जैसा है. ये बहुत बड़ी चीज है.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर राणा ने कहा- वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. तो मेरी कोशिश बेस्‍ट देने की है. बाकी प्रदर्शन तो ऊपर नीचे होता रहता है. मेरी तैयारी बहुत अच्‍छी है.