10 Mar 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
पाकिस्तान की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
पाकिस्तान की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
टूर्नामेंट जीतने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने घर लौट आए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर रोहित अपने बेटी समायरा को सीने से लगाए बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान एयरपोर्ट पर रोहित-रोहित के नारे भी लगे. पुलिस और सुरक्षाबलों ने सिक्योरिटी के साथ रोहित को कार में बैठाया और घर पहुंचाया.
वीडियो...
हिटमैन रोहित ने फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी. मैच में कप्तान रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली.