हवा में बाज की तरह गेंद पर लपका ये कीवी फील्डर... कैच देखकर उड़ जाएंगे होश! VIDEO

09 Mar 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की.

मगर इसी बीच ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख खिलाड़ी, दिग्गज और फैन्स के भी होश उड़ गए.

भारतीय पारी का 19वां ओवर स्पिनर मिचेल सेंटनर ने किया. इसकी चौथी बॉल पर गिल ने एक्स्ट्रा कवर की ओर तेज तर्रार शॉट लगाया.

मगर वहां मौजूद फिलिप्स ने हवा में उड़कर बाज की तरह गेंद पर झपट्टा मारा. साथ ही एक हाथ से बड़ी ही आसानी से हवा में ही कैच लपक लिया.

वीडियो..

इसका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. गिल 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए.

वीडियो...