VS 94ITG 1741347113179

न्यूजीलैंड की 'त‍िकड़ी' से सावधान रहे टीम इंड‍िया, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में करेंगे 'खेला'

AT SVG latest 1

9 MAR 2025 

rohit sharma3ITG 1741174722299

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (9 मार्च) होना है. 

Credit: AP, PTI, Getty,

matt henry2ITG 1741346524168

जहां भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के तीन प्लेयर्स से बेहद सावधान रहने की जरूरत है, जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं.

rachin Ravindra AP25064383272403ITG 1741246582953

इनमें सबसे पहला नाम रचिन रवींद्र का है, जो टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (226 रन) हैं. 

rachin Ravindra AP25061478230252ITG 1741246510651

रचिन भारत के ख‍िलाफ लीग मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे और 6 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन वो खतरे की घंटी हैं. 

temba santnerITG 1741233090741

दूसरे ख‍िलाड़ी ज‍िनसे टीम इंड‍िया को सावधान रहना होगा, उनमें न्यूजीलैंड के कप्तान म‍िचेल सेंटनर का नाम शामिल है. 

santner bavuma south africa Team vs New zealand CT 2025 22ITG 1741233644107

उनके नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 7 विकेट हैं, पर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट का स्पेल कर पूरा मैच पलट दिया था. 

mat4ITG 1741346544329

तीसरा नंबर तेज गेंदबाज मैट हेनरी का है, ज‍िन्होंने भारत के ख‍िलाफ चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में 5 विकेट लिए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

New zealand vs south africa Champions trophy matt hanery AP25064556398117ITG 1741347661848

हालांकि मैट हेनरी का खेलना संद‍िग्ध है, क्योंकि वो साउथ अफ्रीका संग मुकाबले में हेनर‍िक क्लासेन का कैच लगते हुए चोटिल हो गए थे. 

virat kohli PTI03 04 2025 000550AITG 1741162068616

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

kane williomson New zealand vs south africa Champions trophy AP25064432824905ITG 1741242074629

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन