9 MAR 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (9 मार्च) होना है.
Credit: AP, PTI, Getty,
जहां भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के तीन प्लेयर्स से बेहद सावधान रहने की जरूरत है, जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं.
इनमें सबसे पहला नाम रचिन रवींद्र का है, जो टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (226 रन) हैं.
रचिन भारत के खिलाफ लीग मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे और 6 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन वो खतरे की घंटी हैं.
दूसरे खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को सावधान रहना होगा, उनमें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर का नाम शामिल है.
उनके नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में 7 विकेट हैं, पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट का स्पेल कर पूरा मैच पलट दिया था.
तीसरा नंबर तेज गेंदबाज मैट हेनरी का है, जिन्होंने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में 5 विकेट लिए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
हालांकि मैट हेनरी का खेलना संदिग्ध है, क्योंकि वो साउथ अफ्रीका संग मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का कैच लगते हुए चोटिल हो गए थे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन