कैमरे ने कर दिया खेल... रोकना पड़ा भारत-NZ मैच, जानें पूरा मामला

2 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने भी अच्छी बैटिंग की है.

मुकाबले के दूसरे दिन (2 नवंबर) लंच के पहले गजब वाकया देखने को मिला, जब कैमरे की वजह से मैच को रोकना पड़ा.

दरअसल स्पाइडर कैमरा ग्राउंड के करीब आकर अटक गया, ऐसे में खेल जारी रखना मुश्किल था.

अंपायर्स ने लगभग 4 मिनट पहले ही लंच लेने का फैसला किया. जडेजा ने भी अंपायरों से बात की और वे मैदान से बाहर चले गए.

हालांकि लंच की घोषणा के तुरंत बाद ही कैमरे की तकनीकी समस्या दूर हो गई और वह फिर से चलने लगा.

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.