रनआउट होने के बाद कोहली का मुंह लटका, गिल भी हुए उदास

1 Nov 2024

Credit: JIO Cinema/BCCI/PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, मगर उन्होंने पहली पारी में निराश किया.

विराट कोहली 4 रन बनाकर मैट हेनरी के डायरेक्ट थ्रो पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए.

पारी के 19 वें ओवर में रचिन रवींद्र की तीसरी गेंद को कोहली ने मिड-ऑन की ओर खेला और वह तेजी से सिंगल लेने के लिए निकल पड़े.

वहां मौजूद मैट हेनरी ने गेंद को तेजी से कलेक्ट किया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया.

हेनरी का थ्रो इतना सटीक था कि कोहली डाइव लगाने के बावजूद क्रीज में नहीं पहुंच सके.

आउट होने के बाद विराट कोहली काफी हताश दिखे. वहीं साथी बल्लेबाज शुभमन गिल के चेहरे पर भी निराशा का भाव था.

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने पहले दिन स्टम्प तक चार विकेट पर 86 रन बना लिए.

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.