होमग्राउंड में सरफराज डक पर OUT, पिता और भाई ने दिया ऐसा रिएक्शन

2 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में लोकल बॉय सरफराज खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने पहली पारी में निराश किया.

सरफराज खान खाता भी नहीं खोल पाए. सरफराज को एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया.

सरफराज ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के पास चली गई.

इस मुकाबले को देखने के लिए सरफराज के पिता नौशाद और छोटे भाई मुशीर भी स्टैंड्स में मौजूद थे.

सरफराज के आउट होने के बाद दोनों काफी निराश हो गए. सरफराज खुद भी काफी उदास थे.

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और उसे 28 रनों की लीड मिली.