30 रन बनाकर भी इतिहास रच गए यशस्वी, ऐसा करने वाले पहले...

25 OCT 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी.

यानी न्यूजीलैंड को 103 रनों की बड़ी लीड हासिल हुई. भारत की पहली पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी निराश किया.

यशस्वी चार चौकों की मदद से 30 रन ही बना पाए. यशस्वी को पार्टटाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया.

हालांकि तीस रनों की पारी के दौरान यशस्वी ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. यशस्वी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए.

यशस्वी ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने 23 साल से कम की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में हजार टेस्ट रन बनाए हैं.

ओवरऑल यशस्वी ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज है. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) और एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) का नाम इस लिस्ट में है.

23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर ईयर में 1000+ टेस्ट रन 1193 गारफील्ड सोबर्स (1958) 1198 ग्रीम स्मिथ (2003) 1008 एबी डिविलियर्स (2005) 1013 एलिस्टेयर कुक (2006) 1001* यशस्वी जायसवाल (2024)