26 OCT 2024
Credit: Getty/PTI/BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी.
फिर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारत के सामने 359 रनों का टारगेट सेट किया.
रनचेज के दौरान यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. यशस्वी ने 41 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली.
इस दौरान यशस्वी ने कुछ धांसू रिकॉर्ड बनाए. यशस्वी ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में 30 या उससे ज्यादा छक्के जड़े.
यशस्वी ने इस साल अबतक 32 छक्के लगाए हैं. यदि वो दो छक्के और लगाते हैं तो वह एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम टॉप हैं. मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में 33 छक्के लगाए थे.
यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार रन भी पूरे कर लिए.
यशस्वी गेंदों के हिसाब से घर में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय हैं. यशस्वी ने 1315 गेंद खेलकर ये माइलस्टोन हासिल किया है.
22 साल के यशस्वी ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने घर में 1436 गेंद खेलकर हजार टेस्ट रन पूरे किए थे.
यशस्वी ने इस साल घर पर भी टेस्ट क्रिकेट में हजार रन पूरे कर लिए. यशस्वी ऐसे छठे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में अपने घर पर 1000 रन बनाए.
यशस्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.