न्यूजीलैंड की खैर नहीं! पुणे में फिर दहाड़ेंगे विराट कोहली, गजब के हैं आंकड़े

22 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.

भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब उसकी कोशिश धांसू कमबैक करने पर होगी.

पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर फैन्स की निगाहें होंगी, जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

कोहली बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. वहीं दूसरी पारी में 70 रन बनाए.

देखा जाए तो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोलता है.

कोहली ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78.63 की औसत से 865 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए.

देखा जाए तो विराट कोहली ने पुणे में कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं.

कोहली का बेस्ट टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है, जो उन्होंने इसी मैदान पर साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

कोहली ने पुणे में 8 ओडीआई और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे में उन्होंने 78.71 की औसत से 551 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशलन में उनके बल्ले से 47 रन निकले.

कुल मिलाकर देखें तो पुणे का मैदान कोहली के लिए लकी साबित हुआ. अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस मैदान पर धमाल मचाएंगे.