26 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लिया. कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है.
वहीं भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
मैच समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. हालांकि रोहित ने इस दौरान ऐसी बात कही जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. रोहित ने कहा कि 12 साल में एक बार तो ऐसी परफॉर्मेंस अलाउड है.
रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने केवल 2 मैच गंवाए हैं. हमने भारत में कई मैच जीते हैं, जहां बल्लेबाजों ने खराब पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, हम उस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं. यह पहली बार है कि हम कोलेप्स कर गए. 12 साल में एक बार तो अलाउड है यार.'
रोहित ने आगे कहा, 'अगर हम 12 साल से कोलेप्स कर रहे होते, तो हम कुछ भी नहीं जीत पाते. भारत में उम्मीदें बहुत अधिक हैं कि हमें हर चीज जीतनी है. हमने यह आदत बना ली है. यह आपकी गलती नहीं है, यह हम हैं जिन्होंने खुद के लिए हाई स्टैंडर्ड सेट कर रखा है.'
रोहित कहते हैं, 'हमने घर पर लगातार 18 सीरीज जीतीं, जिसका मतलब है कि हमने बहुत सी चीजे सही कीं. हमने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि 2-3 पारियों में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'