'कोहली को बॉलिंग...', पुणे टेस्ट में फैन्स ने की खास डिमांड, VIDEO

25 OCT 2024

Credit: Getty/BCCI/JIO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में जारी है.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मुकाबले के पहले दिन (24 अक्टूबर) पुणे के फैन्स विराट कोहली से गेंदबाजी करने की डिमांड करने लगे.

जब न्यूजीलैंड की पारी का 46वां ओवर पूरा हुआ तो फैन्स 'कोहली को बॉलिंग दो-कोहली को बॉलिंग दो' चिल्लाने लगे.

कोहली ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में की थी.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 175 गेंदें फेंकी हैं. हालांकि वह अब तक इस फॉर्मेट में विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे.

इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली.

पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.