काश! वो घरेलू क्रिकेट खेले होते... इस दिग्गज ने कोहली को दी नसीहत

25 OCT 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में जारी है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. भारत अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सका.

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर उसे 103 रनों की लीड मिली.

मुकाबले में विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली इनिंग्स में सिर्फ 1 रन बना सके. कोहली को मिचेल सेंटनर ने फुलटॉस बॉल पर बोल्ड किया.

अब विराट कोहली की फॉर्म पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है.

कुंबले का मानना है कि यदि विराट कोहली टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले घरेलू क्रिकेट खेले होते, तो उन्हें शायद फायदा होता.

बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्ग्जों ने बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी से बाहर रहने का फैसला लिया था.

देखा जाए तो साल 2021 से एशिया में कोहली का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. 

कोहली इस अवधि में 21 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं. इस दौरान 10 मौकों पर उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चलता किया.