21 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है.
पुणे की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है, ऐसे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में ईश सोढ़ी की एंट्री हो सकती है.
लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी दूसरे एवं तीसरे टेस्ट (मुंबई) के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हैं.
31 साल के ईश सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन वह बाद में न्यूजीलैंड चले आए.
सोढ़ी ने अब तक न्यूजीलैंड के 20 टेस्ट, 51 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 258 विकेट लिए.
देखा जाए तो पुणे के मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत को एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रनों से हार झेलनी पड़ी.
वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराया था.
इस मैदान पर जब भारत साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से हारा था, तो उस मुकाबले में कंगारू स्पिनर स्टीव ओ'कीफे ने 12 विकेट लिए थे.
अब ईश सोढ़ी भी पुणे में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा.